Sad Shayari for Girls – Hello, Guys welcome to this blog. In this article, we are going to share with you the Sad Shayari for Girls. Instagram is the most popular social media platform. On Instagram, millions of photos and videos are uploaded. When you upload a photo then you must need a good caption that can explain that photo in words or you can show your feelings. So in this article, you will find Boys Instagram Caption, which you can simply copy and paste into your photo
नर्म मखमली सोफे पे कहीं बैठी होगी नागिन आजकल पिटारों में कहां मिलती है
मेरे सामने से तुम यूँही गुजर गई चुपचाप 😔😔 तुम्हारे आने का सुनकर जाने कब से बैठे थे हम
Sad shayari for friends
किसी को हमसफ़र मिलते हैं तो क़िसी को ज़िंदगी भर क़ा ग़म
आज मुद्दतों बाद माँ के हाँथ से थप्पड़ खाया आज फिर से मैंने जन्नत की बरसात पाई है
रद्दी तक तौली जाती है तराज़ू में बिकने से पहले अगर तुम्हें कोई परख रहा है तो बुरा क्या है
मोहब्बत में कोई शर्त नही लेकिन फिर भी एक शर्त है की तू रूठेगी, तो मैं मना लूंगा लेकिन तू बदलेगी किसी और के लिए तो जाटनी तुझे क्या तेरे नाम तक को भुला दूंगा
माँ-बाप एक ऐसा मेडिकल स्टोर हैं जहाँ दर्द की दवा मुफ्त मिलती है
तेरी जुदाई का मंज़र अभी भी निगाह में है
Hindi sad shayari for friends
मुझको तकलीफ़ में दो घूंट पानी देकर उसने फिर मेरे तड़पने का तमाशा देखा
मैं मोहब्बत करने के तरीके से वाकिफ हूँ मैं जानता हूँ पहले बिस्तर सजाये जाते है
तू मेरी है तो रूबरू क्यों नहीं है यही हर समय सोचती है ये आँखे___!!

तेरा बदन नहीं तेरी इज्ज़त प्यारी है मुझे मै अपनी उम्र के लड़को की तरह नहीं सोचता
आज मेरा मूड off है किसी लड़की को रिचार्ज करवाना हो तो नंबर दे दे
उसी से पूछ लो इश्क़ की क़ीमत हम तो बस भरोसे पर बिक गए
अब तलक ये समझ न पाए हम ग़म तॆरा क्यूँ ख़रीद लाये हम? इक हवेली थी मोम की अपनी छत पे सूरज उतार लाये हम …
उसे बेवफा कहना, तौहीन है मेरी मोहब्बत की, वो तो यार भी मेरा था, और प्यार भी मेरा था
चाहते तो थे उनका दीदार शुबह शाम करना,, लेकिन हमारी याद भी उनके दिल के करीब नहीं,, चाहा था की मेरे ज़नाजे पे चढ़ाए वोह फूल मेरे नसीब में तो उनकी नफरत भी नसीब नहीं …

सुनो,,,, बस इत्ना कहना हैं तुम्से,, बड़ी नादान हूँ...मुझसे प्यार कर सको तो आना... ...... मेरी जिंदगी को अपना बनाना ........ कभी कभी गुस्सा आता हैं पर तुम ना मुझे गले लगाना ........ गलत फ़हमी हर रिश्ते में होती हैं पर तुम मेरे साथ बैठ कर सुलझाना ........ कभी ज्यादा नाराज हो जाऊ तो बड़े बन कर मुझ पर हक़ जताना ....... कभी खाना ना खाऊ तो माँ बन कर डाँट लगाना .... कभी नादनी करु तो पिता बन कर समझाना ..... सुनो,,,,, कभी गुस्सा आए मेरी नादनी पर तो मुझे सामने आकर बोलना..... दिल पर न लगाना बहुत सपने हैं तुम्हे लेकर मेरे तोड़ कर न जाना...... जिंदगी लिखून्गि तुम्हे.... तुम मेरी सान्से बन जाना.... कभी कोई आए मुश्किल जिंदगी में मुझे साथ लेकर चलना.... मेरी माँ को माँ ओर पिता को पिता बुलाना... साथ मिलकर निभा लेंगे ये रिश्ता बस तुम विश्वास जताना ...... कभी कभी बिन कहे प्यार जताना .... बस मुझे छोड़ कर मत जाना ..... बस मुझे छोड़ कर मत जाना.... #love

गर लिखने लगू ना तुम्हे तो लफ़्ज़ कम पड़ जाए .... सोचू तुम्हें तो मेरा दिल धड़क जाए क्या बोलू क्या हो तुम मेरे लिए.... एक प्यारा सा एहसास हो... जीने की एक आस हो.... भूल चुकी थी मैं तो जीना मेरी जिंदगी मे नया ख्वाब हो तुम कुछ भी हो... मेरे लिए लाजवाब हो तुम ना जाने क्यो तुमसे सब कहने को दिल करता है तुम्हारे साथ चाय पिने को दिल करता है बुरी लगती हैं कुछ बातें तुम्हरी भी पर चाह कर भी चुप रहने को दिल करता हैं....

बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गर्म करने__!! चाय ठंडी होती गई और आँखे नम__
Sad Shayari for friends in hindi
आग में जल जाए अगर इंसान तो राख ही मिलती है,….. मुहोब्बत में जल जाए इंसान अगर तो जिंदा लाश ही बचती हैं….
हा माना सता रही हूँ… मैं तुम्हें रुला रही हूँ… पर ये मत सोचना कि मैं अपने हर पल तुम बिन हस के बिता रही हूँ…. तुम्हें नहीं पता जिस आवाज से मेरी सुबहे शाम होती थी अब वो युही गुजार रही हूँ… कितना याद आते हो,,,,, आते हो ओर लबो पर ठहर जाते हो….. जाने किस दिन का इंतजार कर रही हूँ,,,, तुमसे दूर रहकर इस दिल को तड़पा रही हूँ…. ओर हाँ ये मत सोचना तुम्हारी ऐसी हालत देख कर मैं खुश हूँ,,,,मैं खुद को भी उतना ही रुला रही हूँ…. बहुत सवाल हैं तुमको लेकर मेरे मन में पर ना जाने क्यू एक एक कर सबको दफ़्ना रही हूँ…..
तुमसे जुदा हो कर बाकि सब तो ठीक है! बस जहाँ दिल हुआ करता था, अब वहां दर्द होता है…
आहिस्ता आहिस्ता खत्म हो जाएंगे ग़म न सही हम ही सही
तुम, अगर जानना चाहते हो कि.. मेरे दिल में कौन है…..😊 तो पहला शब्द दोबारा पढ़ लो.,
पागलपन से ही मोहब्बत है समझदारियों में इश्क घटने लगता है_!!

पाने की हसरतें और,,,,, हासिल नहीं होने का गम. इन्हीं बेचैनियों का नाम है …. "जिंदगी"…
Sad Shayari for Girls
इंसान जितना आँनलाइन होता जा रहा है…. इंसानियत उतनी ही आँफलाइन होती जा रही है…
अंधेरी रातों ने कभी ना खतम होने वाला इंतजार लिख दिया, चाहा जिसे सब से ज्यादा उसी ने बेवफा नाम लिख दिया।।
इश्क की तलाश में थे खामखा बदनाम हो गए बात वफ़ा पर आयी तो सारे वादे निलाम हो गए !!
सिर्फ शायरी पढने का रिश्ता ना रखो कभी खैरियत भी तो पूछ कर देखो
" तुम्हें अपना कहनें की बडी तमन्नाँ थी दिल मे , मगर लबों तक आते आते तुम गैर हो गयें "..…
कौन कहता है आईना झूठ नहीं बोलता , वह सिर्फ होठों की मुस्कान देखता है दिल का दर्द नहीं ….
मुझे हैरान कर दिया उसने आँसुओं की वज़ह पूछकर, 💞💞..जो मुझको मुझसे भी ज्यादा जानती थी..
मुझसे मत पुछ ठिकाना मेरा, तुझ में ही "लापता" हूँ कही!
Heart touching shayari for best friend
तेरी बेरुखी ने छीन ली हैं शरारतें मेरी.. और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ।
अब के वो बे-सबब ही रूठी है अब मनाना बहुत जरूरी है_!!
मैं__ इक तेरे दिल में बसे रहने के लिए सारे कड़वे ख्याल भुला देता हूँ और शाम के साये में एक उम्मीद जगा देता हूँ_!!
मन की ये बेचैनियां शब्दों का ये मौन तुम बिन मेरे दिल को समझे कौन_!!